एक रात में हुई 17 दुकानों में चोरी। सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद पुलिस कर रही है जांच

देर रात करीब 2 से 2.30 बजे के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सीमेंट दूकान, दवाई दुकान , मोबाइल दुकान , किराना, इलेक्ट्रॉनिक और फैंसी स्टोर समेत 17 दुकानों की चोरी की । और दुकान में रखे लगभग 1 लाख 70 हजार रुपए नगदी लेकर भाग गए। इस वारदात को अंजाम देते हुए 5 चोर CCTV कैमरे कैद हुए हैं, जिनकी पुलिस ने पहचान कर ली है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोग की नजर दुकानों की टूटे ताले की ओर नजर जाती है। और उन्होंने फौरन इस खबर सूचना अपने परिचित दुकानदारों को दी। और दुकानदार तुरंत अपनी दुकान पहुंचे और वहां का नजारा देखकर हैरान रह गए। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना बसना पुलिस को दी। पुलिस ने दुकानदारों से चोरी हुए सामान और नगदी की जानकारी ली। दुकान में लगे CCTV कैमरे में कुछ लोग चोरी करते नजर आए हैं।

इस मामले की पूरी जांच बसना पुलिस की टीम कर रही है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस शहर में इतनी सारी वारदातें कैसे हुई और पुलिस पेट्रोलिंग इनको कैसे पकड़ नहीं पाई है। बसना से चोरों के द्वारा देर रात दर्जनों दुकानों के ताला और सटर तोड़ने की खबर सामने आई है। बसना थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि CCTV फुटेज में 5 लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनमें से दो लोगों की पहचान हो गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Write a comment ...

Write a comment ...