18 नवंबर से 30 नवंबर तक बंद रहेगा केशकाल घाट की पहली बार गाड़ियों की आने जाने पर रोक लगा दी गई है ऐसे में जगदलपुर से रायपुर की तरफ जाने वाली गाड़ियों की परेशानियां बड़ गई हैं। जाम का हालात ऐसे हैं कि बीते 6 महीनों में करीब 100 से ज्यादा बार केशकाल घाट पर जाम लग चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल घाट पर आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान होते चले जा रहे हैं। हालत ये है कि हर दूसरे या तीसरे दिन यहां जाम के हालात बन जाते हैं। दरअसल घाट पर जर्जर सड़क लोगों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण बनी हुई हैं। हर 6 से 8 महीने के अंतराल में सड़क की मरम्मत की जाती है, लेकिन फिर हालात जस का तस हैं। इसी बीच फिर से 12 दिनों के लिए केशकाल घाट पर आवाजाही को बंद करने के बाद फिर से सड़क की मरम्मत शुरू की जा रही है। केशकाल घाट पर सड़क की मरम्मत के चलते 18 से 30 नवंबर तक इस सड़क से आवाजाही बंद रहेगी, वहीं गाड़ियों के आवागमन के लिए डाइवर्टेड रूट भी तय किया गया ।
बस और कार को ही घाट से आवागमन करने दिया जावेगा। जिसके लिए केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा प्रेस नोट जारी कर वाहनों को डाइवर्ट करने का निर्देश दिए है । हजगदलपुर से रायपुर जाने वाली सभी गाड़ियों के लिए रूट बनाया गया है जो केशकाल से विश्रामपुरी, बोराई होते हुए धमतरी, रायपुर जा सकते हैं। वहीं रायपुर से जगदलपुर जाने वालो के लिए डायवर्ट रुट कांकेर माकड़ी से होते हुए भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर से कोंडागांव होते जगदलपुर
Write a comment ...