भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर दोहराया 20 साल पुराना का इतिहास।

2023 विश्व कप के 21 वें मुकाबले धर्मशाला में रविवार को आईसीसी वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड को भारतीय टीम चार विकेट से हराकर लगातार पांचवी जीत हासिल की भारत। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विराट कोहली 95 रन की पारी खेलते हुए शानदार फॉम में नजर आए, रोहित शर्मा 46 तो,जडेजा 39 बनाए और श्रेयस 33 रनों का योगदान हुए जीत आपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में सभी विकेट गवाकर 273 रन बनाए,इसमें डेरिल मिशेल इस मैच में सबसे अधिक रनों (130) की पारी खेली साथ ही रचिन 75 का योगदान दिया। भारत की ओर से मोहमद समी ने कहर बरसते हुए पांच विकेट आपने नाम किया और कुलदीप यादव दो विकेट हासिल किए ,वहीं दूसरी और भारतीय टीम के दो गेंदबाज और माध्यम बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की चोट के कारण भारतीय टीम में बदलाव करने पड़े, मोहमद समी ने विश्व कप का पहला मैच सार्दुल ठाकुर की जगह खेला ,वहीं हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव ने खेली, दूसरी टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड के तरफ कोई बदलाव नही किया गया ।दोनों टीमों ने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नई हरी, अभी तक चार मुकाबले खेले गए ,जहां सभी मैचों में जीत हासिल हुई। इतिहास की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड 9 बार आमने – सामने आ चूकें है जिसमे न्यूजीलैंड 5 मैच और 3 बार भारत ने जीत हासिल की ,इस जीत का इंतजार भारतीय टीम 20 साल से कर रही थी साल 2003 वर्ल्ड कप में आखरी बार जीता था ,यानि 20 साल बाद भारतीय टीम इतिहास दोहराया।

Write a comment ...

Write a comment ...