• Ram Singh
    Ram Singh
Ram Singh logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

Ram Singh

Be happy ☺️
  • 3 Followers

  • 2 Following

  • बस्तर में नशेड़ी शिक्षक पर  बरसाए छात्रों ने चपल जूते, वीडियो हुआ जमकर वायरलबस्तर में नशेड़ी शिक्षक पर  बरसाए छात्रों ने चपल जूते, वीडियो हुआ जमकर वायरल

    बस्तर में नशेड़ी शिक्षक पर बरसाए छात्रों ने चपल जूते, वीडियो हुआ जमकर वायरल

    राम सिंह 27 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर में नसे से धुत टीचर को छात्रों ने चपल जूते फेंककर पिटाई की दरअसल, शराब पीकर नशे में स्कूल पंहुचा, और छात्रों के साथ गली गलौच कर रहा था इसी के गुस्से से छात्रों टीचर की जमकर पिटाई कर दी ,और वह वहां से भाग गया ,यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायारल हो रहा है | यह मामला बस्तर के पलीभाटा गांव के प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है। टीचर नसे में धुत होकर स्कूल पंहुचा और पढ़ने के बजाय छात्रों को गलियां देने लगा ,उनके व्यवहार से तंग होकर छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी ,टीचर को स्कूल परिसर से भागने के लिए मजबूर कर दिया और स्थिति से बचने की कोशिश में तेजी से अपनी बाइक स्टार्ट की और वहां से भाग गया , पास में खड़ा किसी शख्स ने छात्रों और टीचर का विडियो बना लिया ,जो अपने सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है टीचर की यह विडियो की मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंच गया, एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की गई। बच्चों के पालकों से भी लिखित शिकायत ली गयी। जांच रिपोर्ट आने के बाद नशेड़ी टीचर को निलंबित कर दिया गया है

    Ram Singh
    Ram Singh
  • नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवलनॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल

    नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल

    राम सिंह/नई दिल्ली दिल्ली में 16 से 17 दिसंबर दो दिवसीय उत्तर पूर्वी लोक नृत्य और संगीत प्रोग्राम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे। नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों के लिए नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल प्रोग्राम का आयोजन कनॉट प्लेस गार्डन (CP) में किया गया है जिसमें चार राज्य आज भाग लेंगे और चार कल,आज अरुणाचल प्रदेश ,असम ,मणिपुर, मेघालय जबकि कल मिजोरम, नगालैंड ,सिक्किम ,त्रिपुरा भाग लेंगे, इसकी अपनी अपनी लोक नृत्य है और पारंपरिक नृत्य होंगे जैसे अरुणाचल प्रदेश का बुआ और असम बोडो,ऐसे ही हर राज्य अपना-अपना लोक नृत्य है दिल्ली टूरिज्म के डिप्टी मैनेजर अनुदीप सिंह वेदी ने बताया दिल्ली वासियों के लिए साल अलग अलग प्रोग्राम करवाते रहे हैं। और हमारे डीएम और सीईओ निहारिका राय जी के लीडरशिप में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। और उन्होंने बोला इस बार हमने यह सोचा क्यों ना नॉर्थ ईस्ट वालों के साथ मिलकर उत्तर पूर्वी लोक नृत्य और संगीत को प्रदर्शित करें इसके साथ हमारा सहयोग रहा है नॉर्थ ईस्ट जोन कल्चर सेंटर मिनिस्ट्री आफ कल्चर उन्होंने हमारे साथ यह सहयोग किया है और जितने भी आर्टिस्ट प्रोग्राम में भाग लेंगे इनमें से वे सभी नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट होंगे वह मेघालय,शिलांग,नागालैंड के सारे आर्टिस्ट बैंड वहीं से आएंगे। उन्होंने बताया इस प्रोग्राम के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि चाहे हमारा धर्म, अलग हो या परंपरा लेकिन हम सभी एक साथ मिलजुल कर मनाएंगे तभी हमारे देश की संस्कृति हमेशा आगे बढ़ती रहेंगे

    Ram Singh
    Ram Singh