राम सिंह/नई दिल्ली
दिल्ली में 16 से 17 दिसंबर दो दिवसीय उत्तर पूर्वी लोक नृत्य और संगीत प्रोग्राम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज शामिल होंगे।
नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों के लिए नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल प्रोग्राम का आयोजन कनॉट प्लेस गार्डन (CP) में किया गया है जिसमें चार राज्य आज भाग लेंगे और चार कल,आज अरुणाचल प्रदेश ,असम ,मणिपुर, मेघालय जबकि कल मिजोरम, नगालैंड ,सिक्किम ,त्रिपुरा भाग लेंगे, इसकी अपनी अपनी लोक नृत्य है और पारंपरिक नृत्य होंगे जैसे अरुणाचल प्रदेश का बुआ और असम बोडो,ऐसे ही हर राज्य अपना-अपना लोक नृत्य है
दिल्ली टूरिज्म के डिप्टी मैनेजर अनुदीप सिंह वेदी ने बताया दिल्ली वासियों के लिए साल अलग अलग प्रोग्राम करवाते रहे हैं। और हमारे डीएम और सीईओ निहारिका राय जी के लीडरशिप में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। और उन्होंने बोला इस बार हमने यह सोचा क्यों ना नॉर्थ ईस्ट वालों के साथ मिलकर उत्तर पूर्वी लोक नृत्य और संगीत को प्रदर्शित करें इसके साथ हमारा सहयोग रहा है नॉर्थ ईस्ट जोन कल्चर सेंटर मिनिस्ट्री आफ कल्चर उन्होंने हमारे साथ यह सहयोग किया है और जितने भी आर्टिस्ट प्रोग्राम में भाग लेंगे इनमें से वे सभी नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट होंगे वह मेघालय,शिलांग,नागालैंड के सारे आर्टिस्ट बैंड वहीं से आएंगे। उन्होंने बताया इस प्रोग्राम के माध्यम से हम समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि चाहे हमारा धर्म, अलग हो या परंपरा लेकिन हम सभी एक साथ मिलजुल कर मनाएंगे तभी हमारे देश की संस्कृति हमेशा आगे बड़ेगा।
Write a comment ...